फेस 3 के निर्माण में मिली अपार सफलता और लोगो के अटूट विश्वास के बाद अब फेस 4 का शुभारम्भ!
1-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
पिछले कुछ वर्षों के भीतर आसमां बिल्डर्स एवं कालोनाईजर का नाम शहर व आसपास के क्षेत्रों में काफी तेजी के साथ चर्चित हुआ है। इसकी वजह स्वतंत्र मकान और फ्लैट के निर्माण में उच्च स्तर की गुणवत्ता है।
कोरबा रायपुर रायगढ़ जांजगीर, दुर्ग भिलाई समेत ऐसे परिवार जो बिलासपुर में आकर बसना चाहते है अथवा दूसरे प्रदेश में नौकरी करने वाले स्थानीय लोग जो जिंदगी की जमापूंजी से एक अच्छे घर खरीदकर परिवार सहित रहना चाहते है ऐसे लोगो ने आसमां बिल्डर्स एवं कालोनाईजर पर भरोसा किया।
शहर में सैकड़ों बिल्डर्स है और शहर के आसपास एक से एक कालोनियों का निर्माण कराया है मगर जो बात आसमां बिल्डर्स के निर्माण में है उसी पर लोगो ने भरोसा किया जिस पर आसमां बिल्डर्स एकदम खरा उतरा है।