सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता!
10-नवम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] देर रात राहगीरों को लूटने वाले गिरोह को पकड़ने में सरकंडा पुलिस को कामयाबी मिली है, पुलिस ने लूट की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी निमिषा पांडे व थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया, कि कुछ समय पूर्व प्रार्थी ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया था की रात्रि करीब 1:20 बजे उनके पिता रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी से वापस अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एच 59706 घर आ रहे थे, इसी दौरान शनि मंदिर के पास मोपका तिराहा के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थरबाजी किया गया, जिसे उसके पिता अशोक कुमार घोष को सिर में चोट आई चोट लगने पर मौके पर ही बेहोश हो गए उसके बाद अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल मोबाइल एवं अन्य सामान को लूट कर ले गए की रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपियों को धरपकड़ सरकण्डा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को लगातार तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई शनि मरकाम नामक आरोपी उक्त लूटी हुई बाइक में घूमते हुए नजर आया है, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथी पितांबर रजक, कृष्णा निपात, नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ में इसके अलावा उन्होंने थाना तोरवा क्षेत्र अंतर्गत दो घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त सभी आरोपियों से अलग अलग प्रकरण मे लूट तथा चोरी किये गए मोटर सायकल तथा सामग्रियों को जप्त किया गया।