शानदार जीत पर कार्यकर्ताओ के साथ जमकर थिरके मंत्री जयसिंह और मरकाम!
10-नवम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को 38 हजार से अधिक मतों से हराकर शानदार जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को बड़े अंतर से हराया है। केके ध्रुव ने करीब 38 हजार 132 वोटों से जीत हासिल की है।
कांग्रेस उम्मीदवार को 83372 और भाजपा प्रत्याशी को 45240 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी 38132 मतों से भाजपा प्रत्याशी से चुनाव जीत गए हैं।
मरवाही उपचुनाव में जीत हासिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अब 70 सीटों के साथ तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत वाली सरकार है। जोगी परिवार के सहयोग के बावजूद भाजपा फिर नंबर दो की पोजिशन पर ही है।
तमाम कोशिशों के बावजूद जोगी कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी पिता की विरासत को बचा नहीं सके। चुनाव से पहले ही बाहर हो जाने के बाद भाजपा को समर्थन देना भी काम नहीं आया। मतगणना के नतीजों के साथ ही कांग्रेस का उत्साह बढ़ता ही जा रहा था। जीत के बाद पीसीसी चीफ मरकाम और प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह दिखाया और वे भी जमकर थिरके।