Fri. Oct 18th, 2024

सिंधी भगत सिंधी बालूची,झूमिर ,रादियू,लाडा को देख सिंधी समाज के युवाओं में जगी सिंधी संस्कृति की अलख….

30 जून 2024

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत व भारतीय सिंधु सभा के द्वारा सिंधी लोक संगीत उत्सव का आयोजन तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम में किया गया इसमें कार्यक्रम का प्रारंभ दीपप्रज्वलन झूलेलाल एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई सुहाना टेकचंदानी ने भजन प्रस्तुति दी.. जिसमें सेंट्रल पंचायत से प्रकाश ग्वालानी,पी.एन.बजाज भारतीय सिंधु सभा से शंकर मंनचंदा,भारतीय सिंधु सभा महिला विंग से विनीता भागवानी गरिमा शाहणी ,सेन्टल पंचायत महिला विंग से कविता मगवानी व झूलेलाल सेवा समिति से हरीश भागवानी ने किया।

इसमें कार्यक्रम के स्वागत भाषण रमेश लालवानी द्वारा दिया गया आयोजन समिति के डी.डी.आहूजा द्वारा कार्यक्रम की जानकारी और उद्देश्य को बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाराम भागवानी लखनऊ विशेष अतिथि श्रीमती सुनीता भागवानी कार्यक्रम का संचालन नीरज जग्यासी व बंटी वाधवानी ने किया।

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण सिंधी लोक वादन, गायन नृत्य भगत की प्रस्तुति उल्हासनगर के थावर दास भगत रही इसमें सिंधी लोकगीत वह कथाओं के माध्यम से अलग-अलग प्रसंग पर प्रस्तुति दि गई।

प्रमुख राग रहे भैरवी,प्रभाती,राणा,कोयाली आदि जो लगातार 40 वर्षों से सिंधी भगत गा रहे हैं और न ही केवल देश बल्कि विदेश में भी प्रस्तुतियां देते आ रहे है। इसमें उनकी टीम के सदस्य महेश खत्री मनीष शर्मा, पवन जयसिंघानी विकी जयसिंघानी, भगत मुकेश व कला को समर्पित माधव चेतवानी भी सहयोगी रहे।

देखे वीडियो….

सिंधी वादयंत्र मटका, पखावज, तबला,हारमोनियम के साथ ही घुंघरू पहन के प्रस्तुति दी जाती है। अपनी प्रस्तुति से उन्होंने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
इसके साथ ही कच्छ गुजरात के उस्ताद बुद्धा वेला एवं ग्रुप” के द्वारा सिंधी लोग गायन की प्रस्तुति दी गई जो प्रमुख रूप से सिंधी वाद यंत्र अलगोजा,मोरंचग,मटका , मंजीरा, तंबूरा,बजाकर प्रस्तुति दी जिसमें इनकी टीम भारत के कई राज्यों में प्रस्तुति दे चुकी है गुजरात सरकार के द्वारा कई बार सम्मानित
हो चुकी है।

आज के इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप भूमिका निभाने में महामंत्री नन्दलाल पूरी
संरक्षक डॉ ललित मखीजा पी एन बजाज
रमेश लालवान हरीश भागवानी मार्गदर्शक मंडल नानक राम खटुजा उमेश भवनानी श्रीचंद तहिलयानी सलाहकार श्याल लाल थावरानी मोहन लाल जेसवानी महेश पमनानी जी महेंद्र श्याम्नानी उपाध्यक्ष राकेश चौधरी ब्रिजलाल नागदेव प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी विशिस्ट महा मंत्री गोवेर्धन मोटवानी
जनसंपर्क अधिकारी राम लालचंदानी विनोद जीवनानी विधि सलाहकार विनोद लालचंदानी
राज कुमार खुश्लानी प्रभाकर मोटवानी डी डी आहूजा प्रकाश ग्वालानी मुरली धर नेभानी वी के खत्री नन्दलाल चौधरी की उपस्तिथि में
बिलासपुर के कलाकार द्वारा सिंधी झुमिर, सिंधी लाडा, सिंधी रांदियूं, सिंधी पिरोलियूं की प्रस्तुति दी जिसमें गायन में आशा वाधवानी, रानी वाधवानी ,पार्वती मुंदनानी,सुहाना टेक चांदनी माही वाधवानी, पुष्पा मोटवानी, काजल जैसवानी व नृत्य दीपिका चावला, रिद्धिमा लालवानी,अन्यना मंगवानी,कशीश दयालानी, पूजा मेघानी, तृषा गोधवानी, एंजेल जैसवानी ,प्रांजल टेकचंदानी ने प्रस्तुति दी
विनीता भावनानी ने जानकारी दी लोक संगीत उत्सव सिंधी भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बिलासपुर का यह प्रयास है ये तीसरा वर्ष है।

महिला विंग से नीलू गिडवानी मोनिका सिदारा रेखा आहूजा भारती सचदेव रेशमा मोटवानी माया मँगवानी सीमा टेकवानी प्राची भगतानी ट्विंकल आडवाणी अन्नू आहूजा पूनम बजाज रेशमा नानवानी आदि उपस्थित रहे अजय भीमनानी विशाल पमनानी, रवि प्रीतवानी,दिनेश नागदेव, विशाल डगवानी,राहुल चावला, आशू आहूजा, वीकाश खटवानी।