न्यू वंदना हॉस्पिटल के प्रांगण में लगे शिविर में सैकड़ो लोगो ने उठाया लाभ…
23 जुलाई 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर न्यू वंदना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.चंद्रशेखर उइके (एम. डी.मेडिसिन) द्वारा अपने पिता स्व. श्री जागेश्वर प्रसाद उइके जी के पुण्यतिथि के अवसर पर हॉस्पिटल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। सैंकड़ो की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में डॉ. चंद्रशेखर उइके सर के परामर्श के साथ खाली पेट में शुगर की जांच, खाने के बाद शुगर की जाँच, HBA1C, थायरॉइड, लिपिड प्रोफ़ाइल, ई. सी. जी., किडनी की जांच, लिवर की जांच, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसीड, पेशाब की जांच आदि करवाये गए। पूर्व में आये लाभार्थी मरीजों द्वारा बताया गया कि न्यू वंदना हॉस्पिटल में ऐसे जांच शिविर का आयोजन होता रहता है जिससे सामान्य जन भी जांच करवाकर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करते हैं।