
समाज सेवी शिवशंकर अग्रवाल {पप्पू भैया} ने केन्द्रीय आम बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया…
24 जुलाई 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर समाज सेवी शिवशंकर अग्रवाल पप्पू भैया ने केन्द्रीय आम बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया उन्होंने आम बजट के बारे में कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बजट में किए गए सुधार और प्रावधानों और अन्य आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहित करने लिए गए फैसलों से देश की तकनीकी प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। शोध और नवाचार में भी उठाए गए अहम कदम में कोष से नई खोजों और आविष्कारों को नई दिशा प्रदान होगी। इस बार के बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक कल्याण, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा के अलावा गरीब, महिला, किसान युवा पर बजट में फोकस किया गया है। यह बजट देश सहित प्रदेश के विकास में सकरात्मक भूमिका में अपना योगदान प्रदान करेगा तथा सभी क्षेत्रों में सुधार और प्रगति को भरपूर बढ़त मिलेगी।
कुल मिलाकर यह बजट देश व प्रदेश के हर वर्ग समुदाय तथा व्यापारियों और किसान हित व गरीबो व युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा व देश की अर्थव्यवस्था के नये आयाम स्थापित करेगा।