कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने लिया भाग सभी ने दी अपनी मनमोहक प्रस्तुति…
03 अगस्त 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल मैं आज देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । देशभक्ति प्रतियोगिता में जूनियर हाउस जिसमें 6 से 8 और सीनियर हाउस 9 से12 दो भागों में विद्यार्थियों को बांटा गया चारों ग्रुप अजंता, एलोरा,नालंदा और तक्षशिला के विद्यार्थियों ने अपने अपने ग्रुप के लिए बहुत ही मधुर संगीत प्रस्तुति दी। अजंता कनिष्ठ ग्रुप में एकल गाना – नाम संध्या जायसवाल गाना- तेरी मिट्टी में मिल जावा गया गया। । कनिष्ठ समूह गाना -वतन याद रहेगा वरिष्ठ समूह में एकल गाना -नाम ओजल चंद्रवंशी – गाना – संदेशे आते हैं तो पूछे जाते है गाया गया।
वरिष्ठ ग्रुप में समूह गाना – संगठन गढ़े चलो
तक्षशिला हाउस में कनिष्ठ ग्रुप एकल गाना नाम – राशि सरकार गाना -मैं रहूं या न रहूं कनिष्ठ समूह गाना- भारत मेरा रहना चाहिए वरिष्ठ ग्रुप एकल नाम आशुतोष सिंह गाना- अपना है यह दिन समूह गाना – भारत भारती एलोरा हाउस कनिष्ठ ग्रुप एकल नाम श्रेया सूर्यवंशी गाना सरहद के शहीदों समूह गान आज तिरंगा लहराएगा। वरिष्ठ समूह एकल नाम प्रियांशी दुबे
गाना देश पहले समूह गान अपनी धरती अपना अंबर नालंदा हाउस। कनिष्ठ समूह एकल नाम खुशी साहू गाना मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू
समूह गान यह भारत मेरा महान सभी हाउस के लीडर अपने समूह के विद्यार्थियों को बहुत ही आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित किया था।
हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों के द्वारा गगन यादव और उनके ग्रुप के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिसके बोल हैं वतन याद रहेगा मैडम अनीता श्रीवास और मैडम भावना तिवारी के द्वारा सभी ग्रुपों कीप्रस्तुति बहुत ही मनमोहक वह आकर्षक थी। मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती रत्ना मिश्रा जिनका स्वागत ड्रीमलैंड कीप्रिंसिपल मैडम निवेदिता सरकार के द्वारा पौधा देकर किया गया डॉक्टर रतन मिश्रा ने विद्यार्थियों को बताया कि देश भक्ति गीत मुझे
बहुत प्रसन्नता होती है अ इस प्रकार के कार्यक्रम से सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है आंख के अंदर जो संस्कार बढ़ रहे हैं।
वह बहुत ही महत्वपूर्ण है यह शिक्षकों के लिए भी सम्मान की बातें हैं उन्होंने ड्रीमलैंड की प्रेसिडेंट नीलिमा सरकार को शत-शत प्रणाम किया जिन्हें राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया था उनके द्वारा जो परंपरा चलाई गई उसे आज भी मैडम प्रिंसिपल नीलिमा सरकार द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है डॉ रत्ना मिश्रा ने महादेवी वर्मा के रचित देश भक्ति श्री मनीष दत्त द्वारा स्वर बंध किया गया बहुत ही मधुर आवाज में गीत की प्रस्तुति की गई।
प्रतियोगिता का रिजल्ट एकल गाने में कनिष्ठ ग्रुप में प्रथम तक्षशिला द्वितीय अजंता तृतीय नालंदा समूह गान में कनिष्ठ ग्रुप में प्रथम अजंता द्वितीय तक्षशिला तृतीय एलोरा वरिष्ठ ग्रुप में एकल में प्रथम नालंदा द्वितीय तक्षशिला तृतीय एलोरा वरिष्ठ ग्रुप में समूह गान में प्रथम तक्षशिला द्वितीय नालन्दा तृतीय एलोरा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।