दम्पति ने योजना से मिली खुशी के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया!
3-दिसंबर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत सेवार के दंपत्ति अरविंद डोंगरे एवं श्रीमती कविता के लिए 19 अक्टूबर 2018 का दिन खुशियाँ लेकर आया। इस दिन उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी। डोंगरे दंपत्ति बच्चे के जन्म से खुश तो थे लेकिन बच्ची के वजन को लेकर चिन्तित भी थे। जन्म के समय आरोही का वजन केवल 1 कि.ग्रा. था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रोहिणी वैष्णव से संपर्क करने के बाद आरोही की माता श्रीमती कविता की चिंता दूर हो गयी। श्रीमती वैष्णव ने नियमित रूप से आरोही के माता-पिता से संपर्क कर उन्हें सेहत से संबंधित सलाह दी। 06 माह तक आरोही की माता को स्तनपान करवाने की सलाह दी। 6 माह के उपरान्त आरोही को पोषण पुर्नवास केन्द्र से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर में नियमित रूप से आरोही के स्वास्थ्य की जांच की गयी। सप्ताह में तीन दिन आरोही को मूंगफली का पौष्टिक लडडू दिया गया। नियमित देखभाल एवं पौष्टिक आहार से आरोही का वजन एक वर्ष में 7.2 कि.ग्रा. हो गया। दिसम्बर 2019 में उसका वजन 7.5 कि.ग्रा. हो गया एवं वह मध्यम श्रेणी में आ गयी। फरवरी 2020 तक आरोही मध्यम से सामान्य श्रेणी में आ गयी। आरोही की सेहत में सुधार से उसके माता-पिता बहुत खुश हैं एवं इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।