04-दिसम्बर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर जिले में 43 वां राउत नाच महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसम्बर 2020 शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का 5 दिसम्बर शनिवार को शाम 03.45 बजे हेलीकाप्टर से एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर आगमन होगा। इसके पश्चात् वे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 4 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल पहुचेंगे एवं शाम 05.30 बजे तक 43वें राउत नाच महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।