04-दिसम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू 5 दिसंबर को प्रातः 9 बजे कार द्वारा रायपुर से बिलासपुर के लिये प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुचेंगे एवं लोक निर्माण एवं गृह विभाग के अधिकारियों से चर्चा एवं आम जनता से भेंट करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.50 बजे छ.ग. भवन बिलासपुर से त्रिवेणी परिसर रूद्र नगर व्यापार विहार बिलासपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक त्रिवेणी परिसर में रूद्रातिरूद्र महायज्ञ के विराट संत सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 2 से 3 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा।
श्री साहू दोपहर 3.30 बजे छ.ग. भवन बिलासपुर से एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर हेतु प्रस्थान कर 3.40 बजे हेलीपेड पहुचेंगे। वे दोपहर 3.45 बजे हेलीपेड बिलासपुर से मुख्यमंत्री जी के साथ लालबहादुर शास्त्री स्कूल बिलासपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तथा सायं 4 बजे 43वां राउत नाच महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सायं 5.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल बिलासपुर से रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।