चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 53वे केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू…
14 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू आज कवर्धा में चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा आयोजित 53 वां एक दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथियों के साथ भगवान श्रीरामचंद्र, छत्रपति शिवाजी महराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित पूर्वजों के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सामाजिक अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ किये। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज एक गौरवशाली और समृद्ध समाज है। यह समाज शिक्षित और समृद्ध है। कुर्मी समाज संगठित और प्रगतिशील समाज है। जिसका अपना एक समृद्ध इतिहास और संस्कृति है। कुर्मी समाज के लोगों ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका मान रखते हुए देश का सबसे ऊँचा स्टेचू ऑफ़ यूनिटी बनाया। हर क्षेत्र में समाज आगे बढ़ रहा है, देश, प्रदेश के विकास म्अहम् योगदान है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस , उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वरिष्ठ नेता एवं विधायक धरमलाल कौशिक , राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय,विधायक श्री ललित चंद्राकर जी सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।