गृहमंत्री ने युवती को दिया आश्वासन जांच के दिये तत्काल निर्देश!
05-दिसंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से नाराज युवती ने बिलासपुर में गृहमंत्री से मुलाकात की । पीड़िता का आरोप है कि कोरबा के दुर्गेश राठौर उसके साथ पिछले एक साल से शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा और शादी का झांसा देता रहा और अब युवक दूसरी शादी कर रहा है जिसके खिलाफ पीडिता ने सिविल लाइन पुलिस से शिकायत दर्ज करवानी चाही।
पीडिता का आरोप है कि गंभीर आरोप के बाद भी सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की और न ही उसकी शिकायत दर्ज की जिसके बाद पुलिस कार्यवाही से परेशान युवती ने शानिवार को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में गृहमन्त्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर अपनी आपबीती बताते हुए दोषी पुलिसवालो और आरोपी युवती के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है युवती के लिखित आवेदन के बाद प्रदेश के गृहमन्त्री ने पूरे मामले के निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश बिलासपुर एसपी को जारी किए है ।