हथियार सहित लूट का माल जब्त!
06-दिसम्बर,2020
अंबिकापुर-[जनहित न्यूज़] लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम डकई में हुए कट्टे की नोक पर डकैती के मामले सरगुजा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम डकई कला में एक परिवार दुकान और अपने घर को बच्चों के मत्थे छोड़कर शादी समारोह में गया हुआ था।
इसी बात का फायदा उठाकर ग्राहक बन दो हथियारबंद लोगों ने पहले पेट्रोल मांगकर दुकान खुलवाया. जिसके बाद 3 और नकाबपोश वहां पहुंचे। लड़के के सिर पर पिस्तौल तान दिया और पिस्तौल की नोक पर उसके घर में घुसे थे।
घर में मौजूद एक छोटे भाई और एक बहन कमरे में बंद हो गए. एक बड़ा भाई नकाबपोश बदमाशों से घिरा था।
फिर बदमाशों ने उसे डरा धमका कर घर में रखे 3 लाख 50 हजार नगद और ढाई लाख के जेवर ले गए। साथ ही घर में मौजूद तीनों बच्चों को इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहां से फरार हो गए।
इधर पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल,40 हजार और चाकू बरामद किया है.वही पुलिस चार ने आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।