बोले मंत्री…
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही◆◆◆
23 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को सिम्स और कोनी में बन रहे सुपर स्पेशलिस्ट भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने सिम्स में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। सिम्स में लंबे वक्त से चल रहे गड़बड़ी, बेहाल स्वास्थ्य सेवाओं और अनियमितता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स के डीन के. के. सहारे मेडिकल सुपरिटेंडेंट एस के नायक को सस्पेंड कर दिया है। खबर मिल रही है की दोनों बड़े अधिकारियों ने वित्तीय अनियमितता और मेडिकल कॉलेज समेत अस्पताल संचालन में भारी लापरवाही की है।
बैठक में वित्तीय अनियमितताओं और अस्पताल के संचालन में भारी लापरवाही के मामलों को सामने रखा गया। यह आरोप था कि अस्पताल की देखरेख और मेडिकल कॉलेज के संचालन में लापरवाही के चलते मरीजों को सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ा। वित्तीय अनुशासन की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं में गिरावट ने राज्य सरकार को हस्तक्षेप करने पर मजबूर कर दिया।
सिम्स के डीन और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट पर लगाए गए वित्तीय अनियमितता के आरोपों ने चिकित्सा प्रशासन के कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, इन आरोपों में सरकारी धन का दुरुपयोग, जरूरी चिकित्सा सुविधाओं की अनदेखी, और संसाधनों के प्रबंधन में गड़बड़ी शामिल है। इस घटना ने न केवल सिम्स के प्रशासन पर बल्कि पूरे चिकित्सा शिक्षा विभाग पर गहरी छाप छोड़ी है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीजों की जान से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और जो भी इस प्रकार की गड़बड़ियों में शामिल होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
सस्पेंड किए गए अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही विभागीय जांच शुरू की जाएगी, जिससे इस मामले की गहराई से जांच हो सके।