समाज सेवी जसबीर गुंबर द्वारा लिखित ‘उड़ता लोकतंत्र’ नामक पुस्तक का हुआ विमोचन
07-दिसंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर। आज बिलासपुर के समाजसेवी जसबीर गुम्बर की बहुप्रतीक्षित पुस्तक “उड़ता लोकतंत्र” का विमोचन हुआ।बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन परिसर में चल रहे रुद्रातिरुद्र महायज्ञ एवं सन्त सम्मेलन में आचार्य महामंडेलश्वर विशोकनन्द भारती महाराज ने को सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसबीर गुंबर के द्वारा लिखित पुस्तक उड़ता लोकतंत्र का विमोचन किया।
यज्ञ स्थल में पुस्तक के विमोचन को लेकर पुस्तक के लेखक जसबीर गुम्बर काफी उत्साहित दिख रहे थे। इस विमोचन कार्यक्रम को लेकर गुम्बर ने कहा कि महामंडलेश्वर के हाथों से मेरी पुस्तक का विमोचन होना अपने आप मे मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस पुस्तक को बहुत पहले ही मार्केट में आ जाना था।पर किसी न किसी वजह से यह कार्यक्रम लेट होता चला गया।हो सकता है कि इस स्थान से ही मेरी पुस्तक को आना लिखा था।मेरे लिए बहुत ही बडी बात है।आशा करता हु की लोगो को यह पुस्तक बहुत पसंद आएगी।