वार्ड 21 में लगा नया ट्रांसफार्मर बिजली की किल्लत से मिली राहत लोगो ने पार्षद का जताया आभार…
25 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर-शहर जैसे-जैसे स्मार्ट सिटी का रूप लेता जा रहा है वैसे-वैसे व्यवस्थाएं भी बेहतर होती जा रही है लेकिन शहर में बिजली व्यवस्था जस की तस बनी हुई है, बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर में बीते 2 महीने से बिजली की समस्या लगातार बनी हुई थी बार बार वोल्टेज हाई लो होने की वजह से वार्ड वासियों के घर के बिजली पंखे व फ्रिज समेत कई उपकरण खराब होने की समस्या भी आ रही थी, जिसके बाद वार्ड पार्षद सीमा घृतेश वार्ड वासियों के साथ मिलकर कार्यपालन अभियंता ऑफिस में प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था को ठीक करने की मांग की थी और लगातार अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा कर रही थी जिसके बाद आज बिजली विभाग के कर्मचारी गुरु घासीदास वार्ड पहुंचे और बिजली की समस्या को ठीक किया इस दौरान मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली और वार्ड पार्षद के इस कोशिश की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि विगत 4वर्षो से लगातार सीमा अपने वार्ड वासियों की सेवा में तत्पर लगी हुई है चाहे वह शिव मंदिर के पास में 15 साल बाद पानी की समस्या ठीक होने की बात हो या फिर ओम नगर की मुख्य सड़क का निर्माण, राशन कार्ड और अन्य योजनाओं का लाभ वार्ड वासियों को दिलाने के लिए सीमा द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता रहा है इतना ही नहीं पार्टी में उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, एक महिला होकर भी लगातार अपने कार्य के प्रति पूर्ण रूप से कर्तव्य परायणता के साथ सीमा ने सेवा का वास्तविक रूप प्रदर्शित किया है..