होटल संचालक सांई राम होटल में चल रहा था देहव्यापार!
08-दिसंबर,2020
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
राजधानी रायपुर में बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रेड की कार्रवाई करते हुए होटल से चार युवतियां और दो युवक को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया है। पकड़ी गई महिलाएं छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आज देर शाम गंज थाना पुलिस को होटल साईं राम में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। गंज थाने के टीआई विजय कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर से मिलने के बाद देर रात गंज पुलिस जब मौके पर पहुंची तो 4 युवती सहित सात पकड़े गए , वही होटल के संचालक ईश्वरी चौधरी पिता रामसिंह चौधरी फाफाडीह गली नंबर 4 निवासी एवं लोकेश्वर चौधरी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने छह लोग को होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालात में मिली। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को भी मौके से दबोचा गया।
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया है। फिलहाल सभी को थाने में लाकर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनसे पूछताछ की जा रही है।