07 बाराती घायल तीन की हालत गम्भीर!
08-दिसंबर 2020
सरगुजा-{जनहित न्यूज़} अम्बिकापुर के धौलपुर थाना क्षेत्र इन बारातियों से भरी पिकप पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 पुरुष, 1 बच्चा और एक लड़की शामिल हैं। बारातियों में से 07 घायल हैं जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं जिन्हें मामूली चोट लगी है उन्हें धौलपुर के अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया है। उन्हें मरहम पट्टी के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।
बरातियों से भरी पिकप पलटने और 4 कि मौत के बाद विवाह वाले घर में मातम पसर गया है। पुलिस के अनुसार पिकअप रफ्तार में होने के कारण यह दुर्घटना होने।की संभावना है। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है।