Fri. Oct 18th, 2024

ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल मे शंखनाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन…
सभी बच्चों ने दी जोरदार प्रस्तुति●◆●

05 अक्टूबर 2024

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के प्रथम दिवस पर शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस भव्य आयोजन में कक्षा दूसरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं नर्सरी से लेकर k G2 के नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों ने माता के नौ रूपों की बहुत ही सुंदर झांकी बनाई जिनमें….

1) अश्विका शर्मा – केजी 2
2) आरोही राठौर – के जी 2
3) दिव्यांशी कर्मकार – के जी 2
4) तन्वी यादव – के जी 2
5) अक्षिता राठौर – के जी 2
6) पूर्वी साहू। – के जी 2
7) बानी महरौलिया – के जी 2
8) प्रियांशी। यादव – 1 st

वही विद्यार्थियों ने मंत्रों का उच्चारण किया।
खुशबू निर्मलकर ( करपुर गौरम )
गौरी निर्मलकर (गायत्री मंत्र )
आदर्श श्रीवास (मां दुर्गा के नौ रूपों का वर्णन )
प्रियांशु साहू ( शिव मंत्र ) अरर्न शुक्ला कक्षा kG1 (देवी मंत्र ) काव्य यादव के ग्रुप के द्वारा (गरबा नृत्य )प्रस्तुत किया गया
खुशी डिंडा क्लास का 5th बी ( दुर्गा चंडी पाठ एक दशा अध्याय ) इस प्रकार स्कूल का वातावरण पवित्र और शुद्ध हो गया।
कक्षा 2 से 5 th तक के विद्यार्थियों ने पुरस्कार प्राप्त किया।
1) अंश देवदास 5th c प्रथम स्थान अजंता हाउस

2) लक्ष्य गंधर्व 4th C द्वितीय स्थान
नालंदा हाउस
3) अपूर्व विश्वास 3 td B द्वितीय स्थान एलोरा हाउस

4) ऋतुराज गुप्ता 5 th A तृतीय स्थान एलोरा हाउस

5 ) आदर्श मिश्रा 2nd B तृतीय स्थान तक्षशिला हाउस
6) हर्ष कुमार साहू 3rd C सनातन पुरस्कार
कक्षा 6 th to 8th तक के विद्यार्थियों को पुरस्कार मिला

1) अरमान सिंह ठाकुर कक्षा 8th A प्रथम स्थान नालंदा हाउस
2) शाश्वत मिश्रा कक्षा आठवी B द्वितीय स्थान अजंता हाउस

3) अक्षत तिवारी कक्षा सातवीं द्वितीय स्थान एलोरा हाउस
4) अंकुर दुबे कक्षा छठवीं ए तृतीय स्थान अजंता हाउस
5) श्रेयांश खंडेलवाल कक्षा 7th बी तृतीय स्थान अजंता हाउस
6) उर्वशी चंद्राकर कक्षा आठवीं ए तृतीय स्थान एलोरा हाउस
7) श्रेया साहू कक्षा आठवीं व सांत्वना पुरस्कार तक्षशिला हाउस
8) पृथ्वी सोनी कक्षा आठवीं व सांत्वना पुरस्कार अजंता हाउस
9) स्वास्तिक राव मगर कक्षा सातवीं ए सांत्वना पुरस्कार तक्षशिला हाउस
कक्षा नौवीं से दसवीं तक के ग्रुप में विद्यार्थियों ने पुरस्कार प्राप्त किया
1) आशुतोष सिंह ठाकुर 9th बी प्रथम स्थान तक्षशिला हाउस
2) नित्य वीर सिंह ठाकुर 9th बीप्रथम स्थान नालंदा हाउस
3) अनमोल शर्मा 10वीं व द्वितीय स्थान अजंता हाउस
4) ओजस्वी जायसवाल 9th बी तृतीय स्थान तक्षशिला हाउस
कक्षा 11th to 12th के विद्यार्थियों ने पुरस्कार प्राप्त किया
1) मयंक गुप्ता 12th प्रथम स्थान तक्षशिला हाउस
2) गौरव कश्यप 11th द्वितीय स्थान तक्षशिला हाउस
3) सुमेधा विश्वास 12th तृतीय स्थान अजंता हाउस
4) अभिनव गौड़ा 11th तृतीय स्थान नालंदा हाउस
5 ) उमेश यादव क्लास 11th सांत्वना पुरस्कार तक्षशिला हाउस
6) ज्ञानवी गुप्ता कक्षा 12वीं सांत्वना पुरस्कार एलोरा हाउस।

इस प्रकार सभी विद्यार्थियों ने बहुत से उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया
ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल निवेदिता सरकार एवं वाइस प्रिंसिपल तपोषी सरकार ने जजमेंट किया प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार ने शंख बजा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया प्रिंसिपल ने बच्चों को शंख बजाने के लाभ के बारे में बताया कि शंख बजाने से हमारा फेफड़ा मजबूत होता है और क्यों बजाया जाता है, इसके बारे में भी जानकारी दी। पौराणिक कथा के अनुसार शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है और इसी कारण मां लक्ष्मी जी का भाई भी मानते हैं जहां शंख बजाते हैं मां लक्ष्मी जी का निवास होता है और सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है मंगल कार्यों एवं धार्मिक उत्सव में भी इसका बजाना शुभ माना जाता है मैडम श्रीमती सीमा भट्टाचार्य ने बताया कि ड्रीमलैंड स्कूल की यह प्राचीन प्रथा है कि नवरात्रि के पहले दिन शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

इस शंखनाद प्रतियोगिता का आरंभ ड्रीमलैंड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार के द्वारा प्रारंभ किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका श्रीमती सीमा भट्टाचार्य और रूबी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।