Fri. Oct 18th, 2024

05 अक्टूबर 2024

बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़} कोटा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में आर टी ई के अध्यनरत छात्र/ छात्राओं को एवं समिति के द्वारा आचार्य/ कर्मचारियों को विद्यालय गणवेश वितरण के मुख्य अतिथि श्रीमती आशा दत्ता (प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा), अध्यक्षता अजय अग्रवाल (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) एवं विशिष्ट अतिथि राम सजीवन गुप्ता व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर कोटा, देवेंद्र सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू के द्वारा मां सरस्वती ब्रह्म स्वरूप एवं भारत माता के चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आरटीई के तहत अध्यनरत 145 छात्र-छात्राओं को एवं 23 आचार्य/ कर्मचारियों को विद्यालय गणवेश प्रदान किया गया। एवं अभिभावकों से अपार आईडी बनवाने के लिए सहमति लिया गया और सभी छात्र-छात्राओं को त्रैमासिक परीक्षा का उत्तर पेपर दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे वास्तव में संस्कारवान होते हैं सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार दिया जाता है कि सभी अभिभावकों से कहा कि आप बधाई के पात्र हैं जो अपने बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ा रहे हैं, सरस्वती शिशु मंदिर को शासन से जो कुछ भी निर्देश प्राप्त होता है उसका अक्षर शहर पालन किया जाता है विद्यालय का गणेश वितरण इसका ताजा उदाहरण है। देवेंद्र सिंह ठाकुर जी ने मंच को संबोधित करते हुए कहां की विद्यालय दिनों दिन उन्नति कर रहा है इसमें सभी अभिभावकों का अमूल्य सहयोग है।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, व्यवस्थापक राम सजीवन गुप्ता, प्राचार्य बाबूलाल साह, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव आचार्य में राजकुमार साहू ,लक्ष्मी नारायण पांडे, संतोष गंधर्व ,रुक्मणी गंधर्व ,आशा गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, शोभा चौहान, सुख सिंह कैवर्त, रुपेश मलिक ,सहदेव यादव, दीपराज साहू ,लवकुमार गंधर्व, अलका राजपूत, जय श्री मित्रा , मनीषा यादव, भारती जायसवाल ,माधुरी मानिकपुरी, अंजलि लहरे ,प्यारी मानिकपुरी, लक्ष्मी मानिकपुरी, प्रदीप मिरी एवं अनेक अभिभावा के और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।