दूसरे दिन मुख्य अतिथि अंकित गौरहा सभापति जिला पंचायत के सानिध्य में मैच का हुआ शुभारंभ◆●◆
14 नवम्बर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] आज के दूसरे दिन मैच का शुभारंभ जल संसाधन विभाग सकरी जिला बिलासपुर के ग्रीन सौंदर्य गार्डन में मुख्य अतिथि अंकित गौरहा सभापति जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा किया गया।
श्री गौरहा ने तृतीय पुरस्कार की राशि 7100 अपने तरफ से दी प्रथम मैच जिला लायंस v/s तखतपुर के मध्य खेला गया, जिसमें विजेता तखतपुर लायंस रही। तखतपुर पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 60 रन का स्कोर बनाया था। जिसका पीछा करते हुए जिला लायंस की टीम ने मात्र 45 रन ही बना पाई। दूसरा मैच शिक्षा सदन v/s कोटा वेरियस के बीच खेला गया। कोटा वेरियस ने 8 विकेट खोकर खिलाडियों ने बनाई। जिसके जवाब में शिक्षा सदन मैच को 5 ओवर में दो विकेट गवाकर आसानी से जीत गई,मैन ऑफ द मैच शिक्षा सदन के धर्मेश खण्डे रहे।
आज का तीसरा मैच बिल्हा बुल्स v/s मस्तूरी मास्टर्स के मध्य खेला गया, जिसमें मस्तूरी ने 75 रन बनाए, जिसमें जवाब में बिल्हा की टीम मात्र 43 रन बनाकर ऑल आउट होकर सिमट गई,मैच मस्तूरी मास्टर 30 रन से जीत हासिल कर ली।
आज का चौथा मैच शिक्षा सदन v/s तखतपुर स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें तखतपुर स्ट्राइकर के टॉस जीतकर शिक्षा सदन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसमें शिक्षा सदन से 44 रन का स्कोर बनाया,जिसमें तखतपुर से 45 रन बनाकर जीत लिया।
आज का अंतिम मैच कोटा v/sमस्तूरी मास्टर्स के बीच खेला गया,जिसमें कोटा टीचर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 रन का स्कोर बनाया जवाब में मस्तूरी टीचर्स ने चार ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत अपने नाम कर ली।
13 नवम्बर बुधवार के मुख्य अभ्यागत गोपाल दुबे बीईओ अंबिकापुर मुकेश मिश्रा सहायक संचालक संभाग बिलासपुर आर.पी. एक्का सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रहे।
आयोजन समिति के सदस्य सुनील पांडे, सतीश मरकाम, अखिलेश मेहता ,संदीप दुबे, आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।