फर्जी नियुक्ति पत्र देकर बेरोजगारों को झांसा दे बनाते थे शिकार…सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई-◆
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपी बेराजगार युवको को शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर अपना शिकार बनाते थे। आरोपियो से पुलिस ने 13 लाख रूपय नगद, 1 इनोवा कार जप्त किया है। इसके अलावा एक बैंक एकाउंट को सीज किया गया है जिसमें 03 लाख रूपय है।
पूरा मामला इस प्रकार है कि थाना सिविल लाईन पुलिस को सूचना मिली कि कपिल गोस्वामी और उसके साथी बेराजगार लड़को से नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी कर रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपियो तथा घटना के संबंध में पतासाजी करने के लिए अति पुलिस अधीक्षक शहर और CSP सिविल लाईन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम के द्वारा पतासाजी किये जाने पर पर पता चला कि 01. गोविन्द चंद्रा पिता जतीराम चंद्रा उम्र 35 साल नि0 भातमाहूल थाना हसौद जिला सक्ती छग 02. नंद कुमार शांडिल्य पिता दुर्गा प्रसाद शांडिल्य उम्र 28 साल नि ध्रुवाकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ0ग0 03. नितीश कुमार भारद्वाज पिता देवेन्द्र कुमार भारद्वाज उम्र 34 साल नि0 ध्रुवाकारी थाना
पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ0ग0 04. नितीश कुमार भारद्वाज पिता देवेन्द्र कुमार भारद्वाज उम्र 34 साल नि0 ध्रुवाकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ0ग0 मिलेे, जो कि कपिल गोस्वामी एवं उसके साथी गुरू शंकर दिव्य, ईश्वर चौहान को लगभग 22 लाख रूपये पृथक पृथक देना बताया।
रिपेार्ट के आधार पर धोखाधड़ी, कूटरचना एवं संगठित अपराध की धाराओं में कुल 04 मामले दर्ज किये गये।