बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] ज़िला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा 9 दिसम्बर को कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपीए के चेयरपर्सन ,सांसद श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया और उनके स्वस्थ्य ,दीर्घायु होने की कामना की गई।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी त्याग और साहस की मूर्तरूप है, जिन्होंने विषम से विषम परिस्थितियों में बिना विचलित हुए देश के लिए लड़ती रही, जबकि विरोधियों ने स्तर से भी नीचे की बात करते रहे। श्रीमती सोनिया गांधी ने अपनी सास श्रीमती इंदिरा गांधी और अपने पति स्व राजीव गांधीजी की शहादत को देखा ,उसके बाद भी भारतीय बहु की धर्म को आत्मसात करते हुए कांग्रेस और देश की मजबूती के लिए खड़ी रही।
श्रीमती सोनिया गांधी निजी इच्छाओ को त्याग कर देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बनाने का निर्णय लिया और लगातार दो बार मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने ,चाहती तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना सकती थी। समय की मांग को ध्यान में रखा और विरोधियों के प्रलाप को आइना दिखाया। संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी ,स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की बहू के रूप में आई और भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कार को अडॉप्ट कर ली , और भारतीय बहु के रूप में एक आदर्श प्रस्तुत की है,वे लंबे समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाया ,वे लगातार यूपीए चेयरपर्सन बनी, लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य के रूप में जनहित और देश विकास में अहम भूमिका अदा की है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,नरेंद्र बोलर,त्रिभुवन कश्यप, विनोद शर्मा, माधव ओतलवार, राजेश शर्मा, विनोद साहू, स्वर्णा शुक्ला,सीमा घृतेश,साखन दरवे,दीपक रायचेलवार,वीरेंद्र सारथी,राकेश बंजारे, चन्द्रहास केशरवानी, राज कुमार यादव, गौरव एरी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी ऋषि पांडेय, प्रवक्ता शहर द्वारा दी गई।