अडानी कंपनी ग्रुप पर 4 लाख 90 हजार का ठोंका जुर्माना..कंपनी ड्रील मशीन की जब्त●◆●
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] निगम का पाइपलाइन डेमेज करने पर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम रही अडानी कंपनी के खिलाफ नगर निगम ने 4 लाख 90 हजार जुर्माना और बड़ी ड्रील मशीन को जब्त किया है। दरअसल व्यापार विहार पानी टंकी से निकले पाइपलाइन को महिमा तिराहा के पास गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य में अडानी कंपनी के द्वारा डेमेज कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया,जिससे पूरे क्षेत्र में पानी का सप्लाई प्रभावित हुआ। सुबह निरीक्षण में निकले निगम कमिश्नर अमित कुमार ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को देखा और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने और मशीन को जब्त करने के निर्देश दिए।
दरअसल तीन दिन पहले शांति नगर में भी कंपनी द्वारा पानी के पाइपलाइन को डेमेज किया गया था,जिस पर 2 लाख 90 हजार का जुर्माना ठोंका गया था। कल कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर कार्य के व्यवस्थित करने और सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए गए थे।
जिसके बावजूद आज सुबह पाइपलाइन को डेमेज कर दिया गया। जिस पर निगम कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए 2 लाख जुर्माना और मशीन को जब्त करने के निर्देश दिए।