
भारतीय सिन्धु सभा की आम बैठक में लिया गया फैसला
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] विगत दिनों भारतीय सिन्धु सभा बिलासपुर शाखा की आम बैठक हुई। महामंत्री राम सुखीजा द्वारा जानकारी दी गई कि बैठक को आरम्भ करते हुए संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचंदा द्वारा आए हुए सदस्यों का स्वागत कर झूलेलाल साईं जी का स्मरण कर संस्था के आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी गई व आगामी 30 मार्च 2025 को सिंधी समाज के सबसे बड़े त्यौहार ‘ चेट्री-चड्र ‘ पर्व के पूर्व भारतीय सिन्धु सभा द्वारा ” सिंध-जो-मेलो ” का आयोजन 23 मार्च 2025 दिन रविवार को किया जायेगा यह तय किया गया।
जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति दी गई व आगामी नगर निगम चुनाव मे सिंधी समाज के द्वारा शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, मनोहर पमनानी,हरीश भागवानी,नारायण उभरानी, प्रताप राय आईलानी, शंकर मनचंदा,राम सुखीजा, जगदीश जिज्ञासी, सतीश लाल,दयानन्द तीर्थंनी, गुरुबक्श जसवानी, नन्दलाल पोपटानी, महेश पमनानी, मनोहर थॉरानी, कैलाश आयलानी, शंकर नागदेव, दिलीप घनशानी, दिलीप मनवानी, जगदीश नागदेव,हरगुन करड़ा,धीरज रोहरा, अमर पमनानी, डा.सतीश छुगानी, सीए कमल बजाज, हरीश कोड़वानी, हरीश थावरानी (सोनू गाँधी ), अमर चावला, भरत आडवाणी, सुरेश जीवनानी, राम चावला इत्यादि सदस्य
शामिल हुए बैठक मे सभी सदस्यों का आभार महामंत्री राम सुखीजा द्वारा किया गया।