नशे में धुत्त था ट्रेलर चालक 12 लोगों की बची जान!
19-दिसंबर,2020
भिलाई-{जनहित न्यूज़}
भिलाई खुर्सीपार में देर रात एक ट्रेलर अनियंत्रित हो कर तीन मकान में जा घुसा। घटना तब हुआ जब ट्रेलर ड्राइवर नशे में चूर था। हादसे के दौरान घर में दो बच्चे और 12 लोग सो रहे थे। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और हाईवे को जाम करने की कोशिश की जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित रहा।
आस पास के रहवासियों ने इसे लेकर जक्का जाम किया और मांग रखा की ट्रेलर मालिक द्वरा मकान की क्षति पूर्ति की जाए। पुलिस के मुताबिक जक्का ख़त्म तभी हुआ जब उनकी शर्त पूरी करने की बात कही गई है।
रहवासियों ने बताया कि ट्रेलर दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। ट्रेलर का पहिया नाली में नहीं घुसता तो वह लोगों को रौंदते हुए आगे निकल जाता। जब यह हादसा हुआ तब ट्रेलर में 36 टन से अधिक लोहे का एंगल भरा हुआ था। घटना में ट्रेलर का ड्राइवर फँस गया था जिसे निकाल कर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे के दौरान प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इतना भीषण हादसा था कि लगा भूकंप आ गया है। 16 घंटे लगे ट्रेलर को बाहर निकालने में करनी पड़ी मशक्कत।