अन्तर्राष्ट्रीय – ई – काव्य गोष्ठी में रायपुर की उर्मिला,उर्मि ने दी मनमोहक प्रस्तुति!
20-दिसंबर,2020
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका गृह स्वामिनी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय -ई – काव्य गोष्ठी में रायपुर छत्तीसगढ़ की कवयित्री उर्मिला देवी उर्मि ने … *खुशी लुटा कर खुशी जुटाएं* शीर्षक से प्रस्तुत अपनी कविता द्वारा सभी के लिए आनंदकारी संदेश देते हुए खूब वाह वाही प्राप्त की गई। उर्मि की
वर्ष 20 20 की विदाई की बेला में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय- ई – काव्य गोष्ठी में
कल्पना लालजी- मॉरीशस ,
राधा जनार्धन-त्रिवेंद्रम ,
शुभ्रा ओझा – शिकागो ,
आशा गुप्ता- जमशेदपुर ,
सुरेखा अग्रवाल -लखनऊ ,
शोनाली श्रीवास्तव -कैलिफोर्निया , ,
अनुपम मिठास -कैनडा ,
रीता रानी-जमशेदपुर , उर्मिला देवी उर्मि – रायपुर आदि विदुषी कवयित्रियों
के साथ ही विश्व भर के कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रचनाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अद्भुत समा बांध दिया ।
गोष्ठी का सुंदर एवम् सफल संचालन डॉ सुधा मिश्रा द्वारा किया गया ।
वर्ष 20 21 के लिए सकारात्मक संदेश देने वाली इस काव्य गोष्ठी में अर्पणा संत सिंह द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।