आरोपी पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही!
19-दिसंबर,2020
कवर्धा-{जनहित न्यूज़}
कवर्धा पंडरिया में महिलाओं को खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां के कुंडा इलाके में नाबालिग लड़की से आरोपी ने पहले रेप किया. बाद में युवती गर्भवती हो गई. जिसके बाद पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया. लेकिन हैरत की बात है कि इस मामले में अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. न तो इस मामले में कोई आंदोलन हो पा रहा है और न ही कानून के रखवाले अब तक उस दरिंदे को गिरफ्तार कर सकी है. आरोपी रविकांत चंद्रवंशी शादी-शुदा और एक बच्चे का बाप है. बताया जाता है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है. तब से वह अकेले रह रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है. थाना कुंडा ने आरोपी के खिलाफ 376 का मुकदमा कायम किया है. महज कम उम्र में ही बच्ची को जन्म दिए जाने से नाबालिग पीड़िता के भविष्य और बच्ची के भविष्य की चिंता परिजनों को सता रही है, वही गाँव में दहशत व्याप्त है. पीड़िता के परिजन आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.आरोपी रविकान्त चंद्रवंशी के खिलाफ 376 का धारा कायम किया गया है. वर्तमान में आरोपी फरार है और उसकी पतासाजी की जा रही है. आरोपी रविकांत की गिरफ्तारी के पश्चात उसके किए जुल्मों की सजा मिलेगी. पीड़िता ने 17 दिसंबर को बच्ची को जन्म दिया है. इस मामले में 20 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई गई थी.