
शानदार जीवंत झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया मुक्तकंठ से सभी ने सराहा…झांकियों के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक संदेश◆●◆
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सिंधी समाज ने चेट्रीचंड महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकालकर समाज की एकजुटता का प्रदर्शन किया। झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। शोभायात्रा में बहराणा साहब की सजीव झांकी, अखंड ज्योत और भगवान झूलेलाल की 15 फीट ऊँची प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा का शुभारंभ बुधवारी बाजार से हुआ, जो जगमल चौक, गांधी चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, नेहरू चौक होते हुए सिंधी कॉलोनी भक्त कंवरराम नगर पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और भक्तों ने बहराणा साहब व भगवान झूलेलाल के चरणों में प्रसाद अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
शोभायात्रा में सिंधी समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते नजर आए। डीजे व धुमाल की धुन पर झूमते श्रद्धालु उत्साह से भरे हुए थे। झांकियों में पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए घोड़ा,
हाथी, मोर, हिरण जैसी सजीव झांकियां प्रस्तुत की गईं। भगवान भोलेनाथ की अघोर साधना, राधा-कृष्ण की रासलीला और हनुमान की वानर सेना को भी झांकियों में दर्शाया गया।
इस अवसर पर समाज ने “आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ लगाएं, पानी बचाएं” का संदेश दिया। युवाओं ने स्कूटर रैली निकालकर जागरूकता फैलाई, वहीं पूज्य बिरादरी सिंधी पंचायत विनोबा नगर में समाज भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
रात्रि में सूहीका सिंधी ग्रुप द्वारा झूलेलाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें दिल्ली की प्रसिद्ध गायिका लता लालवानी ने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालु देर रात तक सिंधी गीतों पर झूमते और नृत्य करते नजर आए।
सिंधी समाज, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी नव युवक समिति, 16 सिंधी वार्ड पंचायत, सिंधी सेंट्रल युवा विंग एवं महिला विंग की भागीदारी से यह आयोजन भव्य और यादगार बन गया।