
सटोरियों की आई शामत… !
तोरवा पुलिस व सिटी कोतवाली की ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ के तहत कार्रवाई दो गिरफ्तार…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर रोजी पर सट्टा-पट्टी लिखने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। पुलिस का सट्टा खिलाने वाले पर तगडा ’’प्रहार‘‘ खाईवाल की पता तलाश जारी।
थाना तोरवा से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् सटोरियो को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बैस द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पन्ना लाल सांतरा पिता सोमेश चंद्र सांतरा उम्र 55 साल पता बरखदान चेकडैम के पास थाना तोरवा बिलासपुर को बरखदान चेक डेम के पास से सट्टा लिखते पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी चीना मानिकपुरी के लिए सट्टा लिखकर 100 रुपए से 150 रुपए रोजी में काम करने की बात स्वीकार किया आरोपी पन्ना लाल सांतरा के कब्जे से 2400 रुपए नगद और सट्टा पट्टी जप्त किया जाकर 112(2) बीएनएस 6 क छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है खाईवाल चीना मानिकपुरी की पता तलाश जारी है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी
पन्ना लाल सांतरा पिता सोमेश चंद्र सांतरा उम्र 55 साल पता बरखदान चेकडैम के पास थाना तोरवा बिलासपुर।
वही दूसरी तरफ थाना सिटी कोतवाली ने भी की कार्रवाई…
आपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस की सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही। जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम एवं धारा 112 बीएनएस के तहत की गयी कार्यवाही। एक आरोपी और नगद रकम के साथ सट्टा-पट्टी जप्त।
थाना सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि आदेशानुसार जुआ सट्टे पर प्रहार के तहत जुआ, सट्टा एवं आबकारी एक्ट पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली के नतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर तेलीपारा रोड जैन लस्सी दुकान के पास सिटी कोतवाली बिलासपुर में दबिश देकर आरोपी – आशीष भोई को अंको में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुए सट्टा खिलाते पकडा गया। आरोपी के द्वारा रिंकु उर्फ नरेश पंजवानी देवरीखुर्द के लिए पर सट्टा-पट्टी लिखना बताया है प्रकरण में रिंकु उर्फ नरेश पंजवानी फरारा है जिसकी पता तलाश जारी है। आरोपियों के विरुद्ध अप 126 / 25 धारा 6 ( क ) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 112 बीएनएस का अपराध दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
आशीष भोई पिता घनश्याम भोई उम्र 24 वर्ष निवासी कतियापारा शिव मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद यादव आर. नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, पंकज भोषले का विशेष योगदान रहा है ।