
विद्युत विभाग के ईडी ए.के.अम्बस्ट बोले…
कॉन्टेक्ट पर कार्य कर रही प्राईवेट कम्पनी पर अब रहेगी विभागीय पैनी नजर…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर न्यायधानी इन दिनों लगातार बिजली कटौती की मार झेल रही है। चाहे दिन हो या रात, हर दस से बीस मिनट के अंतराल में बिजली की आंख-मिचौली आम हो गई है। भीषण गर्मी में जहां आम लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं बार-बार हो रहे पावर कट ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। बिजली की इस अनियमित आपूर्ति ने विद्यार्थियों, व्यापारियों, मरीजों और घरेलू उपभोक्ताओं सभी को प्रभावित किया है।
फ्यूज कॉल व्यवस्था बनी चिंता का विषय
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटने के बाद जब फ्यूज कॉल नंबर पर संपर्क किया जाता है, तो फोन या तो होल्ड पर चला जाता है या कोई जवाब नहीं मिलता। इससे लोगों में भारी नाराजगी है।
विभाग ने ली शिकायतों की गंभीरता से सुध
इन्हीं बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर आज तिफरा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यपालक निदेशक (ईडी) ए.के. अम्बस्ट ने बिलासपुर नगर वृत्त के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंताओं के साथ बैठक कर व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए।
जनहित न्यूज़ से बातचीत में ईडी ए.के. अम्बस्ट ने ईडी अम्बस्ट बोले… “समस्या के समाधान पर रहेगा फोकस”, “हम बिजली आपूर्ति की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरी तरह सजग हैं और उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। फ्यूज कॉल सुविधा को लेकर जो शिकायतें सामने आई हैं, उस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए हमने विभागीय मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।”
बैठक में श्रीअम्बस्ट ने तत्काल सुधार के दिए निर्देश, फील्ड अफसरों को सतर्क रहने का आदेश कर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से निभाएं और बिजली सप्लाई में आने वाली तकनीकी समस्याओं जैसे ट्रांसफार्मर फेल होना, 33/11 के.व्ही. लाइन और एलटी लाइन में व्यवधान – का जल्द समाधान करें।
बैठक में मौजूद अधीक्षण अभियंता पी.आर. साहू, कार्यपालन अभियंता सैय्यद मुख्तार और एच.के. चन्द्रा सहित शहर के सभी सहायक अभियंताओं ने व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया।
अब देखने वाली बात होगी कि इन निर्देशों और दावों के बाद जनता को वास्तविक राहत कब और कितनी मिलती है। फिलहाल बिजली संकट से जूझ रही जनता को विभाग की सक्रियता से थोड़ी उम्मीद जरूर जागी तो जरूर है।