शोभायात्रा में उमड़ा जनसमूह…
नगरवासियों ने जगह जगह शोभायात्रा का फूल माला से किया किया स्वागत…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती गुरुवार को पूरे उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के नेतृत्व में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें महापुरुषों के त्याग, नारी के आत्मसम्मान और राजपूताना शौर्य की झलक देखने को मिली।
शोभायात्रा की अगुवाई 20 फीट ऊंची महाराणा प्रताप और भगवान श्रीराम की प्रतिमा ने की।

उनके पीछे बच्चों की जीवंत झांकियां, कर्मा और गेड़ी नृत्य, ढोल-ताशे, धुमाल की धुन पर नृत्य करते लोग और तलवार, लाठी तथा बंदूक से शौर्य प्रदर्शन कर रहे युवा शामिल रहे। सिर पर पगड़ी और हाथों में भगवा ध्वज लिए लोगों ने “महाराणा प्रताप की जय” के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
शोभायात्रा मल्टीपरपज स्कूल से प्रारंभ होकर तिलक नगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर तक निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह फूलों की वर्षा, आतिशबाज़ी और शीतल पेय से यात्रा का स्वागत किया गया।

देवकीनंदन चौक पर 108 दीपों से हनुमान जी की महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन व गणमान्य अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके शौर्य, साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाज के अध्यक्ष प्रियंक सिंह परिहार, रौशन सिंह, डॉ. बृजेश सिंह, विजय बघेल प्रदीप सिंह और क्षत्रिय महासभा के संरक्षक डॉ. बृजेश सिंह, महामंत्री एसके सिंह, सचिव विजय बघेल, आमएस परिहार, संजय सिंह राजपूत, अर्जुन सिंह, विजय सिंह, राजा सिंह ठाकुर, राजेन्द्र बघेल सहित समाज के वरिष्ठ जन एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप कॉलेज में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कविता व भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक डॉ. सचिन यादव और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने किया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
शोभायात्रा में भाग लेने वाले लोगों ने इसे समाज की एकता और वीरता का प्रतीक बताया। सभी ने महाराणा प्रताप के जीवन और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

