ऑनलाइन चालान से बचने यातायात के नियमों का पालन करें सुरक्षा सुनिश्चित करें…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस बिलासपुर ने वाहन चालकों से एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वाहन चालन के दौरान चालक अपने साथ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आर.सी. बुक), ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से रखें। इसके अभाव में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले में सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने हेतु निरंतर सघन प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को लेकर नियमित रूप से निरीक्षण, विचार-विमर्श और जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जा रही है।

पुलिस विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि चालानी कार्यवाही केवल जुर्माना वसूली का माध्यम नहीं है, बल्कि यह वाहन चालकों की लापरवाही पर रोक लगाने तथा सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम करने का एक जरूरी दंडात्मक कदम है। चालान का उद्देश्य चालकों में अनुशासन और नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

पुलिस ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि जांच के दौरान कई वाहन चालक सहयोग नहीं करते, जिससे नियमों का पालन करने वाले चालक असुविधा में पड़ते हैं और नियम तोड़ने वाले चालक मौके से बचकर निकल जाते हैं। इससे न केवल जांच प्रक्रिया प्रभावित होती है, बल्कि सड़कों पर लापरवाह वाहन चालकों की संख्या में भी वृद्धि होती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।

यातायात पुलिस ने आमजन से यह भी अपील की है कि यदि आपने सेकंड हैंड वाहन खरीदा है, तो उसके नामांतरण के वैध दस्तावेज भी साथ रखें। पुलिस ने यह भी चेताया है कि जांच में अनावश्यक बहस या टकराव से बचें और जांचकर्मियों का सहयोग करें।
अंततः यातायात पुलिस का उद्देश्य एक ही है “हर व्यक्ति सुरक्षित घर पहुंचे”।

यातायात पुलिस बिलासपुर की आम नागरिकों से अपील…
वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज रखें। यातायात नियमों का पालन करें।
जांच के समय पुलिस का सहयोग करें।
नियमों का उल्लंघन न करें, ताकि किसी निर्दोष की जान खतरे में न पड़े।

बिलासपुर यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में सहयोग दें और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में भागीदार बनें।

