
एस.एस.पी. रजनेश सिंह की उम्मीदों पर खरे उतरे एसीसीयू प्रभारी अनुज कुमार टी.आई. तोफ सिंह ने भी निभाई अहम भूमिका…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में स्थित कश्यप फार्म हाउस में रविवार को चल रहे जुए के बड़े अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर 14 रसूखदार जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई में कुल ₹3,04,200 नगद, पांच महंगी चारपहिया वाहन और 17 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। कार्रवाई छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोफ सिंह नवरंग के नेतृत्व में यह सफलता मिली। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजयपुर स्थित बंटी कश्यप के फार्म हाउस में बड़ी संख्या में जुआरी एकत्र हैं, जो ताश के पत्तों पर बड़ी रकम दांव पर लगा रहे हैं।
सूचना मिलते ही एसीसीयू प्रभारी अनुज कुमार के नेतृत्व में एसीसीयू और कोटा पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित रेड कार्रवाई की। मौके पर कुछ आरोपी फरार होने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 14 आरोपियों को धर दबोचा।
जब्त वाहन (नंबर सहित):
इनोवा (CG10 AE 8187)
टियागो (CG10 AM 1573)
बलेनो (CG10 AZ 5491)
किया सेल्टॉस (CG10 BK 3849)
विटारा ब्रेज़ा (CG10 BE 7804)
गिरफ्तार आरोपी :
14 लोगों में शहर के कई जाने-माने नाम शामिल हैं, जिनमें व्यवसायी, वरिष्ठ नागरिक और प्रभावशाली लोग भी हैं। आरोपियों में मिश्रीलाल कश्यप (68), हरिओम साहू (44), दीपक सोनी (28), ज्वाला सूर्यवंशी (55), प्रदीप पांडेय (42), राकेश कहार (48), शांतनु बघेल (40), राजेन्द्र कुम्हारे (61), मनोज कश्यप (43), यशोधर कश्यप (24), सगर कश्यप (32), महेन्द्र वर्मा (33), सिरीश कश्यप (50) और राजकुमार तेजवानी (61) के नाम शामिल हैं।
टीआई तोफ सिंह की सटीक रणनीति और दबंग पुलिसिंग ने इस जुआ अड्डे को धराशायी करने में अहम भूमिका निभाई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह फार्म हाउस लंबे समय से हाईप्रोफाइल जुए का गढ़ बना हुआ था, जहां शहर के रईस और रसूखदार जुआ खेलने पहुंचते थे।
पुलिस की यह कार्रवाई न केवल जिले में जुए के बढ़ते कारोबार पर प्रभावी प्रहार है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि कानून से ऊपर कोई नहीं। कोटा पुलिस की इस कार्यवाही को आमजन और प्रशासन दोनों ने सराहा है।