छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे बागेश्वर धाम सरकार जशपुर में चर्च के सामने कथा करने का किया ऐलान…!
बिलासपुर {जनहित न्यूज} आज एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा आगामी कार्यक्रमों और विचारों को लेकर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने घोषणा भी की वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे और जशपुर में एशिया के सबसे बड़े चर्च के सामने कथा का आयोजन करेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद विरोधी पहल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं, जिससे राज्य को नक्सल मुक्त करने की दिशा में ठोस प्रयास हुए हैं।

उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को वे दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करने जा रहे हैं और इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी धार्मिक यात्रा की शुरुआत करेंगे। धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसे रोका जाना चाहिए और सनातन धर्म की रक्षा के लिए समाज को जागरूक होना होगा।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा।” उन्होंने विश्वास जताया कि वे निकट भविष्य में बिलासपुर में भी कथा का आयोजन करेंगे और भक्तों को आशीर्वाद देंगे।

इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित एक कन्या विवाह और धार्मिक समारोह में शामिल हुए। उनके आगमन की जानकारी लगते ही हजारों की संख्या में भक्त उन्हें देखने पहुंचे।

दोपहर 2 बजे के आसपास शहर में पहुंचने से पहले ही लोग सुबह से सड़कों पर उनका इंतजार करते दिखे। शास्त्री ने अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया।
धीरेंद्र शास्त्री पूरे भारत में सनातन धर्म और हिंदुत्व के प्रचार में सक्रिय हैं और उनके आयोजनों में भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। वे अपने प्रवचनों के माध्यम से धार्मिक चेतना और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हैं।

