
खनिज विभाग ने चलाया छापामार अभियान… अवैध उत्खनन में संलिप्त 07 वाहन किये जप्त…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}बिलासपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 03 जून को खनिज अमला बिलासपुर ने रतनपुर, लखराम, अकलतरी, सरवनदेवरी, गढ़वट एवं चोरहादेवरी क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया।
निरीक्षण के दौरान खारंग नदी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए 06 ट्रैक्टर एवं ईंट का परिवहन करते 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया। कुल 07 वाहनों को खनिज नियमों के अंतर्गत जब्त कर पुलिस थाना रतनपुर को सुपुर्द किया गया।
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दें।