
जिसके साथ लिए सात फेरे उसी को उतारा मौत के घांट…तवे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या बच्चे के छठी कार्यक्रम को लेकर मामूली विवाद पर दिया घटना को अंजाम…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बिलासपुर
जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहतराई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपी गौरीशंकर साहू (32) ने मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में आकर अपनी पत्नी रत्ना साहू (28) के चेहरे पर तवे से कई बार वार किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रत्ना साहू ने दो माह पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे के छठी कार्यक्रम को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते जानलेवा रूप ले बैठा।
हत्या के तुरंत बाद आरोपी गौरीशंकर खुद सकरी थाना पहुंचा और पुलिस को बताया”मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।” शुरुआत में पुलिस को उसकी बात पर संदेह हुआ, लेकिन मौके पर पहुंची टीम ने जब शव को देखा तो मामला सच निकला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का स्वभाव पहले से ही आक्रामक था और पारिवारिक झगड़े आम बात थे।
यह घटना पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। ग्रामीण स्तब्ध हैं और घटना को लेकर आक्रोशित भी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है तथा परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।
यह घटना न केवल घरेलू हिंसा की भयावहता को उजागर करती है, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे मामूली विवाद एक परिवार को बर्बाद कर सकता है।