एस.एस.पी. रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे की अनुकरणीय पहल…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर में स्कूल बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पुलिस द्वारा किया गया विशाल शिविर का आयोजन
200 से अधिक स्कूल बसों की मैकेनिकल जांच, दस्तावेज सत्यापन और चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण सड़क सुरक्षा और स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा आज एक विशाल सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन पुलिस लाइन, बिलासपुर में किया गया, जिसमें जिले के समस्त स्कूल बसों के चालकों, परिचालकों, बस प्रभारियों एवं बसों को आमंत्रित किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में 200 से अधिक स्कूल बसों का मैकेनिकल परीक्षण, प्रपत्रों की जांच, तथा चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया।
संयुक्त विभागीय पहल इस शिविर का आयोजन यातायात पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। इसमें स्कूल बसों के टैक्स, फिटनेस, बीमा, परमिट, स्पीड गवर्नर सर्टिफिकेट, जीपीएस, प्रदूषण प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई।
कठोर निर्देश और चेतावनी कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने समस्त स्कूल प्रबंधन और बस संचालकों को निर्देशित किया कि सभी दस्तावेज समय पर पूर्ण कराएं और सुरक्षा मापदंडों का पूर्णतः पालन करें। आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति न करने पर स्कूल बसों के परमिट निरस्त किए जाने की चेतावनी भी दी गई।

स्वास्थ्य जांच पर दिया गया विशेष जोर…!
वाहन चालकों एवं परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच में विशेष रूप से उनकी नेत्रजांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी खराबी की स्थिति में तत्काल सुधार करवाएं, ताकि सड़क पर कोई अप्रिय घटना न हो।
उपस्थिति और सहभागिता इस शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी असीम माथुर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सामंतक टंडन, डॉ. भागीरथी बंजारे, डॉ. अभिषेक कौशिक, यातायात निरीक्षक सईद अख्तर, प्रधान आरक्षक नरेश मरावी, आरक्षक विनोद आर., पारस कश्यप, संदीप त्रिपाठी, प्रदीप साहू, हरवंश पटेल सहित बड़ी संख्या में स्कूलों के बस प्रभारी, चालक व परिचालक उपस्थित थे।
नियमितता और सुधार की दिशा में एक बेहतर पहल…!

रामगोपाल करियारे ने कहा कि स्कूल बसों से जुड़ी सुरक्षा का मामला अति गंभीर है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस प्रकार के शिविर से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सड़क हादसों में कमी लाने में भी मदद मिलेगी।
बिलासपुर में स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर किया गया यह व्यापक प्रयास आने वाले समय में एक अनुकरणीय पहल के रूप में कार्य करेगा। अभिभावकों को भी यह आश्वस्ति मिलेगी कि उनके बच्चों की यात्रा सुरक्षित और सुनियोजित है।

