शासन की मदद के लिए आम लोगों को जागरुक करने ‘गोल्डन ऑवर’ योजना सहायता करने वाले बनेंगे हीरो, ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र से होंगे सम्मानित…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} “राहवीर योजना” : सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने पर मिलेगा ₹25 हजार का इनाम।
गंभीर घायलों की ‘गोल्डन ऑवर’ में सहायता करने वाले बनेंगे हीरो, ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र से होंगे सम्मानित, भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई “राहवीर योजना” अब आम नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (घटना के एक घंटे के भीतर) में अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर उनकी जान बचाता है, तो उसे ₹25,000 नगद, प्रशंसा प्रमाण पत्र, और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
क्या है “गोल्डन ऑवर”?
मोटरयान अधिनियम की धारा 2(12ए) के अनुसार, गोल्डन ऑवर वह अवधि है जो दुर्घटना के बाद पहला एक घंटा होता है, जिसमें घायल को समय पर चिकित्सा मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है।
पुरस्कार एवं सम्मान ₹25,000 नगद प्रति घटना :-
प्रशंसा प्रमाण पत्र व ट्रॉफी साल में अधिकतम 5 बार पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ राहवीरों को ₹1 लाख, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित कोई भी व्यक्ति जो गंभीर दुर्घटना में घायल को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुंचाता है। अपनी पहचान उजागर करने को तैयार हो सहायता की सूचना सबसे पहले पुलिस को देने पर प्रक्रिया सरल चयन प्रक्रिया.. पुलिस द्वारा प्रमाणित पावती के आधार पर जिला मूल्यांकन समिति द्वारा समीक्षा राज्य परिवहन विभाग द्वारा सत्यापन
PFMS प्लेटफॉर्म से सीधा बैंक खाते में राशि अंतरण नामांकन राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा जाएगा। वित्तीय सहायता:
प्रत्येक राज्य को योजना क्रियान्वयन हेतु ₹25 लाख का प्रारंभिक अनुदान MORTH द्वारा मासिक आधार पर राज्य को प्रतिपूर्ति कानूनी सुरक्षा…गुड सेमेरिटन (राहवीर) पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होगी, यदि वह अपनी इच्छा से सहायता करता है।
यदि सहायता करने के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही की जाती है, तो वह जिला शिकायत निवारण समिति से संपर्क कर सकता है।
योजना का प्रचार-प्रसार
राज्य सरकारें इस योजना को प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित करेंगी ताकि आम जनता जागरूक हो और सड़क पर घायल किसी भी व्यक्ति की मदद के लिए आगे आए।
अब घायल को अस्पताल पहुंचाना केवल मानवता नहीं, सम्मान का कारण भी बन सकता है। एक जान बचाइए और बन जाइए राहवीर! योजना 21 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी।

