थाना सकरी की त्वरित कार्रवाई घर में काम करने वाली नौकरानी और सहयोगी सहित खरीददार से सोने की चैन मंगलसूत्र नगदी हुआ जब्त…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सकरी पुलिस ने कुछ घण्टो के अंदर क्षेत्र में हुए चोरी के आरोपी को किया गिरफतार आरोपी महिला जिस घर में काम करती थी वही से किया सोने के जेवर पार इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाला एवं चोर को भी किया गया गिरफतार।
आरोपियो के कब्जे से चोरी किए गए सोने के चैन,मंगलसूत्र, कान की बाली एवं नगदी 3700 रूपये जुमला कीमती 2,01,931 रूपये को जप्त किया गया।
मामला इस प्रकार है । 18-06-20025 को प्रार्थिया रजनी सिंह पति अरविंद सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी आसमा कालोनी थाना सकरी ने थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह 10-05-2025 को सुबह करीबन 11-00 बजे घर के अंदर आलमारी में अपना सोने का चैन पेण्डल लगा हुआ, मंगल सूत्र, कान की बाली व नगदी 11000 रूपये जुमला कीमती 2,09,321 रूपये रखी थी । जिसे 17-06-2025 को अपने घर के अलमारी को चेक करने पर उसमें रखे सोने के जवर व नगदी रकम नही था । कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा चोरी जैसे अपराध पर अंकुल लगाने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की तलाश के लिए मुखबीर लगाया गया। विवेचना दौरान प्रार्थिया के घर में काम करने वाली नौकरानी दुर्गश्वरी वर्मा से पूछताछ किया गया।

दुगेश्वरी वर्मा द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया, कडाई से पूछताछ करने पर सोने के जेवर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियां द्वारा चोरी गए 01 जोडी सोने की बाली अपने भाई हरिशंकर कयश्प के सहयोग से ग्राम मोहतराकुर्मी थाना लालपुर निवासी विनोद सोनी के पास बेचना बतायी । आरोपियो के मेमेरण्डा कथन किे आधार पर दुगेश्वरी वर्मा से चोरी गए सोने का चैन, मंगलसूत्र एवं नगदी 1500 रूपये, विनोद सोनी के कब्जे से 01 जोडी सोने का बाली तथा हरिशंकर कश्यप से 2200 रूपये जुमला कीमती 2,01,931 रूपये जप्त किया गया । सकरी पुलिस की सजगता एवं तत्परता से एफआईआर दर्ज होने के चंद घंटे के अंदर आरोपियो को गिरफतार कर चोरी गई संपत्ति को बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –
01-दुर्गेश्वरी वर्मा पति प्रमोद वर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन अटल आवास सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
02-हरिशंकर कश्यप पिता सालिक राम कश्यप उम्र 25 वर्ष साकिन अटल आवास सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
03-विनोद सोनी पिता स्व कन्हैया लाल सोनी उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा कुर्मी थाना लालपुर जिला मुंगेली शामिल हैं।

