कोरी डेम लूटकांड के दो फरार आरोपी धराए…! एक पहले ही हो चुका था गिरफ्तार कोटा पुलिस की कार्रवाई…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट कर फरार चल रहे आरोपियों को कोटा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत दबोच लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार की जा रही कार्रवाई अब रंग ला रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण…
4 अप्रैल 2025 को एक पर्यटक ने थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोरी डेम में तीन बदमाशों ने घेरकर उसके 2 मोबाइल फोन और 1500 रुपए लूट लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर क्रमांक 280/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 309(4), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पूर्व में एक आरोपी मनीष जांगड़े की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। जबकि शेष दो आरोपी लगातार फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करना कोटा पुलिस के लिए चुनौती बन गया था।
टीआई तोफ सिंह की अगुवाई में बड़ी कामयाबी कोटा थाना प्रभारी तोफ सिंह नवरंग के नेतृत्व में आरक्षक रामलाल सोनवानी, खेमंत पल, दीप सिंह कंवर सहित टीम ने लगातार सूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण और मैदानी निगरानी करते हुए दिनांक 20 जून 2025 को दोनों फरार आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी…
1. भरत यादव पिता झुमुक लाल यादव (24 वर्ष), निवासी ग्राम कुंवारीमुड़ा
2. श्याम लाल ध्रुव पिता हीरा लाल (27 वर्ष), निवासी बोईर खोली थाना कोटा
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
तोफ सिंह…नाम ही नहीं, अपराधियों के लिए खौफ का पर्याय कोटा टीआई तोफ सिंह नवरंग एक बार फिर अपने नाम के अनुरूप कड़क कार्यवाही और सटीक रणनीति से चर्चाओं में हैं। चाहे नशे के सौदागर हों या लूटपाट करने वाले बदमाश टीआई तोफ सिंह की टीम ने हर बार अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
क्षेत्र में आम नागरिकों का विश्वास और अपराधियों का भय, दोनों कायम रखने में उनकी कार्यशैली मिसाल बन रही है।

