हादसा से पूरे क्षेत्र में पसरा मातम…!
बिलासपुर-तखतपुर रोड की घटना…
बिलासपुर/तखतपुर-[जनहित न्यूज़]
शनिवार दोपहर बिलासपुर- तखतपुर मार्ग पर उस वक्त हाहाकार मच गया, जब ग्राम बिनोरी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सभी युवक बिलासपुर से प्लंबिंग का काम निपटाकर अपने गांव काठाकोनी लौट रहे थे। कार (सीजी 10 एएफ 2097) जैसे ही बिनोरी मोड़ के पास पहुंची, तेज रफ्तार के चलते चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार दीवार से जा भिड़ी। हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ।
हादसे में पवन रात्रे (काठाकोनी), सुरेश वासुदेव (खजूरी नवागांव) और विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोनू यादव और जयंत वैष्णव को गंभीर हालत में उपचार हेतु बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में वाहन की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

ग्रामीणों और परिजनों के बीच पसरा मातम, गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना में तखतपुर क्षेत्र के लिए एक काला दिन साबित हुआ जिसने तीन परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।

