नाबालिक बच्ची का अपहरण कर अनाचार का आरोपी गिरफ़्तार…जेल दाखिल…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरी नाबालिक पुत्री जो 14.06.25 को सुबह 08.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी है जो घर वापस नहीं आने पर थाना सिटी कोतवाली में गुम इंसान कमांक-29/25 व अप.क-318/25 धारा 137(2) बी.एन.एस कायम कर पत्ता तलाश में लिया गया था प्रकरण में परिजनों / रिस्तेदारों का कथन लिया गया जो अपहृता की मां के द्वारा आरोपी करन रजक केंवटपारा जूना बिलासपुर से बात करना एवं उसके उपर संदेह व्यक्त किया था, अपहृत बालिका का पता साजी किया गया जो 19.06.25 को अपहृत बालिका को दस्तयाब कर बालिका का कथन महिला अधिकारी से कराया जो अपहृता अपने कथन में बतायी कि करन रजक मुझे बहुत ज्यादा परेशान करता था जिससे तंग आकर 14.06.25 को घर से बिना बताये अपनी नानी के घर लखनऊ चल गयी थी, पैसा नहीं होने पर अपनी मां से बात कर पैसा मंगाकर 19.06.25 को घर वापस बिलासपुर आयी हूं एवं पूर्व में 27.06.24 को घर पर कोई नहीं रहने पर रात्रि 12.00 बजे घर में आरोपी करन रजक आकर जबरजस्ती पीडिता के साथ बलात्कार करना बतायी है जिस पर प्रकरण में धारा 64 बीएनएस 4 पास्कों एक्ट जोडा गया है प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को दिया गया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से) नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्द्रा (मा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस के टीम के साथ आरोपी के निवास केंवटपारा जूना बिलासपुर से आरोपी को दबिश देकर पकडा गया है. जो आरोपी द्वारा दिनांक घटना समय को अपराध करना स्वीकार किया है प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, सउनि गजेन्द्र शर्मा हमराम स्टॉफ आर गोकूल जागडे, नुरुल कादिर के विशेष योगदान रहा है।

आरोपी-:
01.-करन रजक पिता संजू रजक उम्र 21 वर्ष निवासी कॅवटपारा जूना बिलासपुर

