प्रदेश सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा दिग्गज हुए शामिल…
ज्वेलरी सुरक्षा जागरूकता पर हुआ विचार विमर्श…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा एवं ज्वेलरी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम जांजगीर-चांपा में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में प्रदेश के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह, विधायक विकास कश्यप, पुलिस अधीक्षक विजय पांडे तथा बीआईएस के वैज्ञानिक निदेशक सुमन कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

इस वार्षिक आमसभा में पूरे प्रदेश से 500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन गृह मंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें सराफा कारोबारियों की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित कर सभी कारोबारियों को समानता के अधिकार को लेकर नई दिशा दी गई है। इस अवसर पर आईजी संजीव शुक्ला का जागरूकता संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें सराफा व्यवसाय से जुड़ी सुरक्षा प्राथमिकताओं को रेखांकित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि, “सराफा एसोसिएशन की टीम पूरे प्रदेश में व्यापार और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर सजग है। हमारी सरकार कारोबारियों की हर संभव सहायता कर रही है।” वहीं विधायक राघवेंद्र सिंह ने जांजगीर-चांपा को कंचन, कांसा और कोसा की नगरी बताते हुए यह आयोजन क्षेत्र के लिए गौरव बताय विधायक विकास कश्यप ने संगठन की भूमिका को सराहा और कहा कि कारोबारी आपसी सामंजस्य के साथ प्रदेश की आर्थिक प्रगति और सामाजिक एकता में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

एसपी विजय पांडे ने संगठन और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय की सराहना करते हुए कहा कि सराफा कारोबारियों को पुलिस विभाग का हरसंभव सहयोग मिलेगा। पाँच संभागीय अध्यक्ष नियुक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों के बीच पाँच संभागीय अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। जिनमें रायपुर से राजेश कानूगा, बिलासपुर से पवन अग्रवाल,
बस्तर से राज दुग्गड़,दुर्ग से गौतम भंडारी (पुनर्नियुक्त),सरगुजा से राजेश सोनी (पुनर्नियुक्त) शामिल हैं।

कार्यक्रम का आयोजन जांजगीर चांपा जिला सराफा एसोसिएशन के आठ संगठनों के सहयोग से किया गया, जिसमें बलौदा, अकलतरा, शिवरीनारायण, पामगढ़, राहौद, खरौद जैसे क्षेत्रों की भागीदारी रही।
अध्यक्ष कमल सोनी, महासचिव प्रकाश गोलछा और कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन ने एसोसिएशन की सालभर की गतिविधियों, हॉलमार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा जागरूकता और संगठन की कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुई।
इस दौरान खुले मंच के माध्यम से सभी सराफा कारोबारियों ने अपने विचार साझा किये।
कमल सोनी ने बताया कि “बीते एक वर्ष में कई ज्वेलरी चोरी या लूट की घटनाओं में पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। हमारा संगठन पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर चल रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा।”

