मुंगेली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 13 बाइक सहित 10 आरोपी गिरफ्तार…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली जिले में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान आम जनता को बड़ी राहत मिली है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 13 महंगी मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 11.35 लाख रुपये आँकी गई है। इस कार्रवाई में 09 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक किशोर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।
कस गया बाइक चोरों पर शिकंज
एसपी भोजराम पटेल ने जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों और साइबर सेल को सक्रिय कर विशेष निगरानी निर्देशित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी व नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में गठित टीम ने लगातार संदिग्धों की निगरानी कर सफलता प्राप्त की।

अंतरजिला गिरोह करता था चोरी, अलग-अलग जिलों में वारदातें
गिरफ्तार आरोपी मुंगेली, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, बेमेतरा सहित कई जिलों में असुरक्षित खड़ी बाइक को निशाना बनाते थे। पूछताछ में पता चला कि गिरोह पिछले 4–5 माह से सक्रिय था और अलग-अलग स्थानों पर चोरी की 13 वारदातें कर चुके थे।
मुखबिर की सूचना बनी सफलता की चाबी….
23 जून को साइबर सेल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों की पूरी चेन सामने आई और पुलिस ने एक-एक कर सभी संदेहियों को धरदबोचा।
आरोपियों से बरामद 13 बाइक में…
हीरो पैशन प्रो, हीरो स्प्लेंडर, होंडा ड्रीम युगा, टीवीएस राइडर, बजाज पल्सर, हीरो ग्लैमर सहित अन्य महंगी बाइकों को आरोपियों ने अलग-अलग जिलों से चुराया था।

गिरफ्तार आरोपी…
इस गैंग में सुरीत उर्फ प्रिंस, शैलेन्द्र उर्फ पिंटू, प्रकाश उर्फ छोटू, नानू उर्फ युवराज, वेदप्रकाश उर्फ निलेश, तामेश, संजय, प्रेमू उर्फ कबीर, शक्ति खांडे और एक नाबालिग शामिल हैं।
कार्यवाही में लगे ये अधिकारी की रही सरहानीय भूमिका…
साइबर सेल प्रभारी उनि. सुशील बंछोर
थाना प्रभारी जरहागांव उनि. नंदलाल पैकरा, सउनि अफरोज अली
आरक्षक दल: राकेश बंजारा, भेषज पांडेकर, रवि जांगड़े, राहुल यादव, हेमसिंह, रामकिशोर कश्यप सहित पूरी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

एसपी भोजराम पटेल का संदेश…
“मुंगेली पुलिस आमजन की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। बाइक चोरी जैसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। जनता असुरक्षित स्थानों पर वाहन खड़ा करने से बचें और सतर्क रहें।”
यह कार्यवाही न सिर्फ मुंगेली जिले बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी चेतावनी है कि अपराध कर बच निकलने का समय अब खत्म हो चुका है।
बाइक चोर गिरोह की गिरफ्तारी मुंगेली पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

