सरकण्डा पुलिस की साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सरकण्डा पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई साइबर टीप लाइन से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर साइबर अपराधों विशेषतः महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई हेतु लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में थाना सरकण्डा क्षेत्र अंतर्गत शिकायत प्राप्त होने पर आरोपी हेमन्त कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू (उम्र 37 वर्ष), निवासी राजकिशोर नगर, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया। थाना सरकण्डा में अपराध क्रमांक 626/2025 धारा 67बी आईटी एक्ट और 15 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस द्वारा मोबाइल टावर लोकेशन, आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने की बात स्वीकार की, जिसके पश्चात घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जप्त किया गया।
इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार और सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अंजाम दिया गया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज 24 जून को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सरकण्डा पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख का परिचायक है और आम नागरिकों के लिए एक सशक्त संदेश है कि ऑनलाइन माध्यम से आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्तता पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

