POS एजेंट दूसरे लोगो के दस्तावेजों से करता था सिम एक्टिवेट…! कोटा पुलिस ने धर दबोचा…
बिलासपुर/कोटा-[जनहित न्यूज़] जिले में साइबर धोखाधड़ी और दस्तावेज दुरुपयोग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम निकालकर लोगों के दस्तावेजों का दुरुपयोग करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी मोबाइल दुकान का पीओएस एजेंट बताया जा रहा है, जो भोले-भाले उपभोक्ताओं के दस्तावेजों का उपयोग कर उनके नाम पर सिम एक्टिव कर अवैध गतिविधियों में लिप्त था।

आरोपी का नाम:
द्वारिका साहू, पिता स्व. दिलीप साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, डाक बंगला पारा, कोटा अपराध क्रमांक:
645/2025 धारा 318(4) BNS व 66(C) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज।
मामले का ऐसे हुआ खुलासा…
पीड़ित करीम मोहम्मद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी द्वारिका साहू, जो एक मोबाइल दुकान का पीओएस एजेंट है, ने उसके निजी दस्तावेजों का छलपूर्वक इस्तेमाल करते हुए उसके नाम पर सिम कार्ड एक्टिव कर लिया और उस सिम का गलत तरीके से उपयोग कर रहा है। इस शिकायत पर कोटा थाना पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई: इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
जांच टीम में इनका रहा योगदान
थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग , प्र.आरक्षक 938 घनश्याम आडिल , आरक्षक 252 जलेश्वर साहू एवं ACCU टीम की विशेष भूमिका रही।

