बोले अमर….
आप सभी देश के कर्णधार हैं…अध्ययनशील बनें और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर में सोमवार को “शाला प्रवेश उत्सव” बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने की।
अपने उद्बोधन में श्री अग्रवाल ने छात्रों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में शासन द्वारा विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब छात्रों के लिए पढ़ाई में कोई भी बाधा शेष नहीं रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सभी देश के कर्णधार हैं, अतः अध्ययनशील बनें और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें।

कार्यक्रम में विशेष रूप से एमआईसी शिक्षा विभाग की अध्यक्ष श्रीमती रुपाली गुप्ता, भाजपा बिलासपुर दक्षिण मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमित बजाज सहित समिति के सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्राचार्य मोहन लाल पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार विद्यालय में शौचालय एवं हॉल निर्माण हेतु स्वीकृत राशि प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत श्री अग्रवाल द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही, परंपरा अनुसार शाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर उनका स्वागत किया गया एवं उन्हें शाला गणवेश और पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

