बिलासपुर में शांति कायम…!
तोरवा थाने में दोनों पक्षों की हुई सुनवाई
समझाइश के बाद मामला हुआ शांत…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक संभावित तनावपूर्ण स्थिति को पुलिस प्रशासन ने समय रहते नियंत्रित कर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। रविवार को पॉवर हाउस क्षेत्र के केवटपारा स्थित एक मकान में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण को लेकर उपजे विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। स्थिति की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को संयम बरतने की समझाइश दी। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा है, वहीं मकान में मौजूद महिलाओं ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार बताते हुए आरोपों को नकारा। स्थिति तनावपूर्ण होते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

दोनों पक्षों को तोरवा थाने लाकर शांतिपूर्वक चर्चा की गई, जहां दोनों ओर से शिकायतें दर्ज कर मामले की कानूनी जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मामले को सुलझाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी पक्ष को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और हर आरोप की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी की शांति की अपील…
इस दौरान कुछ सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने भी थाने पहुंचकर संयम और संवाद की अपील की। सभी ने मिलकर शांति और भाईचारे की मिसाल पेश करने की।
बात कही इस घटनाक्रम ने यह साबित किया कि संवाद, संयम और पुलिस की तत्परता से बड़ी से बड़ी स्थिति को भी शांति से सुलझाया जा सकता है। बिलासपुर पुलिस की सूझबूझ और सक्रियता ने एक बड़ी अप्रिय घटना को टाल दिया और शहरवासियों को एक सकारात्मक संदेश दिया कि कानून सबके लिए समान है और सौहार्द ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है।

