शासकीय थाना स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} कोटा (करगी रोड) शासकीय थाना स्कूल में आज साला प्रवेश उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि वेंकट लाल अग्रवाल ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक वंदन कर एवं उन्हें मिठाई खिलाकर विद्यालय परिवार में आत्मीय स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करते हुए संस्कारों से युक्त होकर सुरक्षित वातावरण में अध्ययन कर स्वयं के साथ-साथ विद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन करना होना चाहिए।” उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे विचारों के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद देवेंद्र ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद अनिल मसीह, विधायक प्रतिनिधि मधु पांडे, नाजरा बेगम, विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष राकेश, प्राचार्य नेहा मिश्रा, शिक्षक राकेश शर्मा, स्कूल के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ शासन की “न्योता” योजना अंतर्गत सरल, स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोज भी कराया गया, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।

विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे झंडियों, पोस्टरों और स्वागत द्वार से आकर्षक रूप से सजाया गया था। पूरे कार्यक्रम में उत्सव जैसा माहौल रहा, जो बच्चों एवं अभिभावकों के लिए स्मरणीय बन गया।

“गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और मजबूत संस्कार ही सफलता की आधारशिला हैं” यही भावना इस कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।


